मनेन्द्रगढ़ 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मध्यप्रदेश से लाकर शहर में अवैध शराब खपाने की कोशिश करने वाले एक होटल संचालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के पास से 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है साथ ही परिवहन में उपयोग किये जा रहे स्कूटी को भी जप्त कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब पर कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है। इसी दौरान मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बस स्टैंड मनेन्द्रगढ़ निवासी पंकज गुप्ता अपने बिना नंबर की स्कूटी में एक लड़के को बैठा कर मध्य प्रदेश से शराब लेकर बिक्री करने हेतु मिलनपथरा चौघड़ा मार्ग से बस स्टैंड की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देश में थाना मनेंद्रगढ़ टीम मुखबिर के बताए अनुसार रवाना हुई तथा दूर से एक स्कूटी आते दिखी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। स्कूटी को पंकज गुप्ता चला रहा था। स्कूटी के पीछे एक लड़का दो बोरी को पकड़ा मिला। पंकज गुप्ता पिता नरेश प्रसाद गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी बस स्टैंड वार्ड नंबर 11 थाना मनेंद्रगढ़ से पूछताछ करने पर उसने मध्य प्रदेश से शराब खरीद कर बिक्री हेतु अपने होटल में ले जाना बताया। पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम ओम केवट बताया। बोरे की ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur