अम्बिकापुर@कृषि महाविद्यालय के जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग

Share

अम्बिकापुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय सरगुजा के जर्जर रोड की मरम्मत बाबत कांग्रेस कमेटी के सचिव कमल कांत सेन ने ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि सरगुजा संभाग में एकमात्र राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय संचालित है, जिसमें ना केवल प्रदेश के बल्कि अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् है। अम्बिकापुर शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाविद्यालय का रोड अत्यंत जर्जर स्थिति में है, आम दिनों की अपेक्षा बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाता है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ महाविद्यालय में प्राचार्य और छात्र-छात्राओं को चलना बहुत मश्किल हो जाता है। कई बार तो सड़के जैसे खेत में तब्दील हो जाती है, जिसकी शिकायत महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओ द्वारा और जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकरी कर्मचारीयों के पास की गई किन्तु 2 वर्षों में समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने राज्यपाल से राज्यपाल को ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply