Breaking News

अम्बिकापुर @वुडबॉल प्रतियोगिता में चार संभाग के खिलाड़ी हुए शामिल

Share

अम्बिकापुर 15 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में वुडबॉल खेल का आयोजन किया गया। राज्य के चार संभाग सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर तथा दुर्ग की टीम की सहभागिता से सोमवार को वुडबॉल का शुभारंभ शैलेंद्र प्रताप सिंह सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के एकल, युगल तथा टीम फॉर्मेट में खेले गए मैचों में सभी संभाग के खिलाडिय़ों ने शानदार शुरूआत किया। तीन कोर्स में न्यूनतम शॉट द्वारा लक्ष्य पाने वाले खिलाड़ी विजेता घोषित किया जाता है जिसमें एल कोर्स, एन कोर्स में सरगुजा के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बढिय़ा रहा। वहीं ओ कोर्स में रायपुर दुर्ग संभाग के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वुडबॉल खेल के संयोजक राजेश प्रताप सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन होगा। प्रतियोगिता के दौरान परमेंद्र बहादुर सिंह, विवेक कुमार पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह, मृत्युंजय शर्मा, आलोक मिश्रा, वुडबॉल संघ छत्तीसगढ़ के जितेंद्र कुमार, अनूप फादर प्राचार्य एएम जुबली मेमोरियल, बाबू भाई, कन्हैया पटेल एवं जिला वुडबॉल व मिनी गोल्फ के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply