बैकु΄ठपुर 14 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान में लगातार कार्यवाहियां जारी है साथ ही पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब व गांजा पीने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में कोतवाली बैकुण्ठपुर में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 13.11.2021 को खबर मिली की पंकज गुप्ता आत्मज स्वर्गीय ज्ञानचंद गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी जूनापारा एवं हरिनंदन कश्यप आत्मज स्वर्गीय रामेश्वर कश्यप उम्र 36 वर्ष जूनापारा थाना बैकुंठपुर बाज़ारपारा में गांजा का नशा कर रहे है, जानकारी प्राप्त होते ही बैकुण्ठपुर थाना टीम द्वारा दोनो को मौके से पकड़ा गया एवं धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात करने वाले अन्य चार व्यक्तियों पर 36 (च) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur