मनेन्द्रगढ़ @ 93.662 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

Share


-विक्रम साहु-
मनेन्द्रगढ़10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत 93 .662 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं समस्त एमआईसी पार्षद एल्डरमैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
1 . वार्ड क्रमांक 30 दुर्गा पंडाल के सामने गोदरी पारा में सेट अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं चेकस टाइल्स व रेलिंग फिक्सिंग कार्य 19 लाख रुपए से।

  1. वार्ड क्रमांक 32 शिवानी होटल से गोरखनाथ मंदिर तक गोदरी पारा चिरमिरी में प्रीकास्ट इंटरलॉकिंग कंक्रीट ब्लॉक फिक्सिंग कार्य लागत 5.2 लाख रुपए से।
  2. वार्ड क्रमांक 25 बीटी रोड से जामा देर तक बरतुंगा में सी.सी. सीडी निर्माण लागत 10.125 लाख रुपए से।
  3. वार्ड क्रमांक 21 समुदायिक भवन के पास छोटा बाजार में बाउंड्री वॉल निर्माण लागत 16.29 लाख रूप से।
  4. वार्ड क्रमांक 21 गायत्री मंदिर के पास छोटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय यूरिनल निर्माण लागत 2.00 लाख रुपय से।
  5. वार्ड क्रमांक 22 कोरी तुर्रा के पास छोटा बाजार में सीसी प्लेटफार्म एवं रिटेनिंग वॉल निर्माण लागत 4.55 लाख रुपए से।
  6. वार्ड क्रमांक 22 पाताल तोड़ कुआं से विदेशी पान ठेला तक छोटी बाजार में नाला निर्माण लागत 15.39 लाख रुपए से।
  7. वार्ड 21 एसईसीएल सुलभ कांप्लेक्स से पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण लागत 5.882 लाख रुपए से।
  8. वार्ड क्रमांक 14 रमेश मिश्रा के घर से शिव सिंह के घर तक सीसी रोड नवीनीकरण कार्य लागत 5.999 लाख रुपए से।
  9. वार्ड क्रमांक 14 सरस्वती के घर पास हीरा गिर्दा फाई हल्दीबाड़ी में सार्वजनिक शौचालय निर्माण लागत 2.00 लाख रुपए से।
  10. वार्ड क्रमांक 14 संतोष के घर से तुर्रा पहुंच मार्ग तक एवं पिंटू साहू से पुतलीबाई के घर तक हीरा गीत दफाई सीसी रोड एवं गार्डवाल निर्माण लागत लागत 7.406 लाख रुपए से होगा । उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में एल्डरमैन बलदेव दास, एमआईसी ओमप्रकाश कश्यप, सोहन खटीक, संदीप सोनवानी, पार्षद सनी चौहथा, प्रकाश बेहरा , मुकेश कुमार, अजय बघेल, प्रताप चौहान, शिवराम प्रधान उपस्थित रहे सभी ने अपना योगदान दिया ।।

Share

Check Also

खड़गवां,@अवैध शराब और गांजा की तस्करी मामलों में दो गिरफ्तार

Share खड़गवां,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध शराब …

Leave a Reply