बैकु΄ठपुर@13 नवम्बर को प्रेमाबाग सामुदायिक भवन में ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति का बैठक होगी आयोजित

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति का 13 नवम्बर को प्रेमाबाग सामुदायिक भवन में बैठक होगी आयोजित। ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति गठित करेगा युवाओं व महिलाओं की समिति। ब्राह्मण संस्कारों से जुड़े आयोजनों को सफल बनाने साथ मिलकर काम करने बनेगा संगठन। समाज की महिलाओं व युवाओं से किया गया है शामिल होने का अनुरोध।
ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति ब्राह्मण संस्कारों से जुड़े आयोजनों को और अधिक व्यापक तौर पर आयोजित करने व ब्राह्मण संस्कारों के प्रति समाज की महिलाओं व युवाओं को जागरूक करने के लिए ब्राह्मण संस्कार समिति से समाज की महिलाओं व युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत करने संगठन का विस्तार करने जा रहा है,इसी तारतम्य में दिनांक 13 नवम्बर 2021 को बैकुंठपुर के प्रेमाबाग सामुदायिक भवन में ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति के तत्वाधान में महिला कार्यकारणी सहित युवा कार्यकारणी का गठन किया जा रहा है जिसमें ब्राह्मण समाज के महिलाओं व युवाओं से अपील भी किया गया है कि वह उपस्थित होकर ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति से जुड़कर समाज के संस्कारों से अवगत होवें व उसकी व्यापकता के लिए काम करें। ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति अध्यक्ष ने इस हेतु संस्कार सेवा समिति से जुड़े लोगों से भी अपील की है कि वह अपने स्तर पर भी इस हेतु प्रयास करें और कार्यकारणी विस्तार में सहयोग करें।
ज्ञात हो कि ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति प्रेमाबाग बैकुंठपुर में उपनयन संस्कार भी सामूहिक रूप से आयोजित करने जा रहा है वहीं इस आयोजन की जिम्मेदारी भी कार्यकारणी गठन व विस्तार पश्चात चयनित समाज के ही महिलाओं व युवाओं के बीच बांटी जाएंगी जिससे कार्यक्रम सफल हो सके। ब्राम्हण संस्कार सेवा समिति इसके पूर्व भी जिले में सामूहिक उपनयन संस्कार ब्राह्मण बटुकों का करा चुका है और आगामी आयोजित कार्यक्रम पूर्व कार्यक्रम से विस्तृत होगा यह भी जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply