अम्बिकापुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरगुजा के द्वारा 8 नवंबर को समय 5ः00बजे शा.पॉलीटेकनीक कॉलेज अंबिकापुर में अजेश सेंगर एवं नितिन तिवारी का सीजीपीएससी में चयनित होने पर सम्मान समारोह कर पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर बनने हेतु अपनी शुभकामना दिया गया । इस कार्यक्रम मे दोनों युवावों के पिता आर एस सेगर एवं विश्वनाथ तिवारी का भी सम्मान किया गया । सभी वक्ताओं ने अपनी शुभकामना दिया और उन्हें वर्तमान समय आज जहाँ चारो ओर नशा, वासना, अपराध, भ्रष्टाचार व्याप्त है उस अंधकार को चीरकर दीवार तोड़कर इस मुकाम हासिल किया है आप एक कर्मचारी पुत्रों ने कर्मचारी जगत का सम्मान बढाया ।आने वाले समय में आप सभी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल,योग के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है आप आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं आप आने वाले समय में कार्य ऐसा करिऐगा की हम सभी हमेशा आप पर गर्व महसूस करते रहे।दोनों युवाओं ने अपनी पढ़ाई के सघर्ष को बताया कि कैसे हमने इस सफलता को प्राप्त किया और उन्होंने आश्वासन दिया उपस्थित सभी कर्मचारी सगंठन को कि हम आपके आशा के अनुरूप कार्य एवं न्याय करने का प्रयास करेंगे । इस कार्यक्रम में कौशलेनद्र पाण्डेय संभागीय अध्यक्ष, कमलेश सोनी जिला अध्यक्ष, घनश्याम शर्मा, बी डी सिंह, रीता कुर्रे, विजेन्द्र यादव, संजय सिंह, राजेश्वर सिंह, नीतेश पाण्डेय, दुर्गेश सिन्हा, शोभनाथ व्यास,संतोष दुबे, संजय यादव, विजय नारायण गुप्ता, इन्द्रजीत देवांगन,संतोष शर्मा, आनंद यादव, श्रीकांत चौबे, सतेन्द्र मिश्रा ,संजय सिंह, भारतेन्दु वर्मा,रवि पाण्डेय ललीत पाण्डेय, प्रताप सिंह, आलोक सिंह, आर एन डोगरे आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी के द्वारा किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur