Breaking News

रायपुर@राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति के ट्वीट से मचा हड़कंप

Share


रायपुर, 08, नवम्बर २०२१( ए )। जस्टडायल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने का एक खुलासा हुआ है। जिसमें स्पा सेंटर की इंमयरी करने पर सीधे आपके व्हाट्स एप पर कॉल गर्ल्स की हॉट तस्वीरों के साथ उनके सर्विस के टैरिफ का डिस्कशन किया जाएगा।
सर्विस भी चंद घंटो से लेकर पूरी रातें रंगीन करने वाली होंगी, इतना ही नहीं बल्कि किसी भी कॉल गर्ल के कोई नखरे नहीं करने की गैरेंटी भी ये दलाल आपको देंगे। इस मामलें का खुलासा महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया है।
दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्वाति ने इस मामलें में जस्टडायल पर चल रहे इस सेक्स रैकेट के लिए पर भी सवाल उठाए है। उन्होंने इसके लिए जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक समन भी जारी किया है।स्वाति मालीवाल ने कुछ व्हाट्सएप चैट की स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि हमने जस्ट डायल पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंमइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए।
जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में जस्टडायल का क्या रोल है?


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply