अम्बिकापुर 08 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर से लगे परसा मंदिर के पास मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी आनंद कुमार पिता भोला राम 14 वर्ष 7 नवंबर को दिन में करीब 10 बजे घर से ग्राम लडुवा के राकेश के साथ मोटरसाइकिल में निजी काम से अंबिकापुर जाने निकला था। मोटरसाइकिल आनंद चला रहा था। परसा मंदिर के पास अंबिकापुर से की ओर से जा रही मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 64 बीटी 0704 के चालक ने ठोकर मार दी। जिसमें आनंद को गंभीर चोट आई थी। मोटरसाइकिल में सवार राकेश को सामान्य चोटें पहुंची थी। घायल आनंद को गंभीर अवस्था में संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम लगभग छह बजे आनंद की मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur