रायपुर ,07 नवम्बर 2021 (ए)। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में भी चर्चा की. चर्चा को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर चर्चा हुई है. 2023 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिस पर काम करने की आवश्यकता है. यह बैठक अपने दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. कोरोना काल से लेकर जो परिस्थितियां रही है, उन सारे संदर्भों पर चर्चा हुई. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर कोई अस्तित्व नहीं है प्रदेश में अनाचार की घटनाएं रोज हो रही हैं. रोज लूटपाट जैसी वारदातें हो रही हैं. भूपेश सरकार में एक नई संस्कृति का जन्म हुआ है और वो है चाकू में घोप कर मारना और वीडियो बनाकर वायरल करना. ये सरकार प्रदेश को किस दिशा में ले जा रही है. ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई, लेकिन रायपुर में इस तरह की घटनाए हो रही है, जो नई संस्कृति को जन्म दे रही है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur