- राजा मुखर्जी-
कोरबा 07 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। विगत दिनों आरक्षक और व्यापारियों के मध्य विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ थढ्ढ। मामला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के संज्ञान में आने पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया थे। योगेश साहू द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में आरक्षक अभिजीत पांडेय की गलती पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने के साथ ही निंदा की सजा से भी दंडित किया गया । एसपी भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया है कि, आम जनता एवं पुलिस के मध्य मित्रवत सम्बन्ध स्थापित किया जाए। पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा किन्तु प्राप्त शिकायत पर समुचित जांच के उपरान्त ही कार्यवाही किया जाएगा। दूसरी ओर फर्जी शिकायत पाए जाने पर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले व्यक्तियों पर भी कठोर कार्यवाही किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur