Breaking News

अम्बिकापुर @ खाद्य मंत्री ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

Share

बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अम्बिकापुर 03 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को अम्बिकापुर के केंद्रीय जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। इसके साथ ही रहने, खाने, सोने तथा स्वास्थ्य जांच सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक द्वारा बताए गए व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। खाद्य मंत्री ने बंदियों को दीपावली की बधाई दी और फल और मिठाई भेंट किया। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़ की कविता संग्रह का विमोचन भी किया।
खाद्य मंत्री ने जेल में स्थित पुस्तकालय, कौशल विकास तथा योग और ध्यान केंद्रों की सराहना करते हुए इसकी उपयोगिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रीय जेल के विजिटर बुक में निरीक्षण टीप भी अंकित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर ए.एल ध्रुव,एसडीएम प्रदीप साहू सहित जेल के अधिकारी मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply