समारोह 2020,तृतीय सत्र 9 नवंबर से 12 नवंबर तक
बैकु΄ठपुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के प्रभारी सचिव ने बताया कि नालसा के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर तक चलाये जा रहे पैन इंडिया जागरूकता एवं आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जीपीआरएसएस रायपुर के तकनीकी सहयोग से कानूनी जागरूकता पर आधारित शार्ट फिल्म फैस्टिवल प्रतियोगिता एवं समारोह 2020, तृतीय सत्र जो कोरोना की वजह से स्थगित हो गया था, का आयोजन 9 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जायेगा। यह आयोजन रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शासन द्वारा जारी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जायेगा। उन्होंने संबंधितों को कार्यक्रम के शुभारंभ एवं समापन अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur