प्रदेश में 38 ई-हज सुविधा केन्द्रों पर निःशुल्क आवेदन भरे जाने की सुविधा
रायपुर, ०२ नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी/सचिव ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार हज 2022 के लिए केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक नवम्बर 2021 से ऑनलाईन हज आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ऑनलाईन हज आवेदन एवं सम्पूर्ण नियमावली व आवश्यक दिशा-निर्देश केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू .हजकमेटी .जीओव्ही आईएन पर उपलब्ध है। विगत वर्ष की भांति ही संपूर्ण प्रक्रिया का डिजिटाईजेशन करने के फलस्वरूप इच्छुक आवेदकों द्वारा केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ही अपना हज आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है। साथ ही पूरे प्रदेश में 38 ई-हज सुविधा केन्द्र पर भी आवेदकों द्वारा अपना निःशुल्क आवेदन भर जाने की सुविधा राज्य हज कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। ऑनलाईन हज आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।राज्य हज कमेटी कार्यालय द्वारा समस्त इच्छुक हज आवेदकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित नियमावली एवं दिशा-निर्देशों का अवलोकन करते हुए अपना हज आवेदन प्रस्तुत करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur