बकाया राशि की वसूली करना बिजली विभाग के लिए बना सिरददआखिर कब तक ऐसी ही जगमगाते रहेंगे भवन
रायपुर, 02 नवम्बर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य उत्सव मनाया गया। लेकिन पंखाजूर के सरकारी दफ्तर उधार की बिजली से जगमग हुए। सभी शासकीय दफ्तरों में लाइट की व्यवस्था तो की गई।लेकिन वर्षों से बकाया बिजली बिल का भुगतान करना पखांजुर ब्लॉक के कई शासकीय दफ्तर के अधिकारी भूल गए।
पखांजुर बिजली विभाग के संभाग के अंतर्गत आने वाले छः वितरण केंद्रों की बकाया राशि अत्यंत चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान नहीं करने की स्थिति में बकाया राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके चलते अब तक पखांजुर संभाग में करोड़ों की राशि का भुगतान बकाया हो चुका है। जिसमे शासकीय दफ्तरों के अधिकारियों ने महारत हासिल किया है। विभागों में बिजली बिल का बकाया राशि 2.65 करोड़ तो गैर शासकीय बकाया राशि 9.85 करोड़ पहुंच चुका है। ऐसे में बकाया राशि की वसूली करना बिजली विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
आम उपभोक्ताओं के साथ शासकीय दफ्तरों का बकाया राशि दिन व दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन उपभोक्ता है कि बिजली बिल चुकाना भूल ही गए हैं। ताजूब कि बात यह है कि पखांजूर संभाग के सरकारी दफ्तरों तथा आम जनता के करोड़ों का बिजली बिल बकाया होने के बावजूद बकाया बिजली बिल वसूलने में बिजली विभाग के आला अफसरो के पसीने छूट रहे हैं।
हालांकि पखांजुर बिजली विभाग के संभागीय अधिकारी (यांत्रिक) राम कुमार चौहान ने बताया कि दीपावली के बाद शासकीय कार्यालयों एव नीजि बिजली बिल का बकाया राशि वसूली किया जायेगा एवं अलग-अलग कर्मचारियों का टीम भी बनाई गई है। भुगतान नहीं करने परिस्थितियों में बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur