अम्बिकापुर 02 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। 01 नवम्बर को सरगुजा मे आयोजित राज्योत्सव 2021 के अवसर पर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार योजना के अन्तर्गत सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा दूत एवं ज्ञान दीप पुरस्कर का वितरण राज्योत्सव के मुख्य अतिथि मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रित सिंह बाबरा, कलेक्टर सरगुजा श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के द्वारा किया गया।
इस पुरस्कार योजना में शिक्षा दूत पुरस्कार के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक विद्यालयों तीन शिक्षकों का चयन किया जाता है। इसमें ऐसे शिक्षक जो नवाचार, विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने एवं विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं ऐसे शिक्षकों का चयन किया जाता है। इसी प्रकार ज्ञान दीप पुरस्कार के अन्तर्गत जिले में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले जिले के कुल तीन उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस प्रकार सत्र 2020-21 के शिक्षा दूत पुरस्कार के अन्तर्गत कुल 21 शिक्षकों को एवं सत्र 2021-22 के 21 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार ज्ञानदीप योजना अंतर्गत 2020-21 के 3 शिक्षक एवं सत्र 2021-22 के 3 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले प्रत्येक शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार अन्तर्गत पांच हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र एवं ज्ञान दीप पुरस्कार के अन्तर्गत पुरस्कृत होने वाले प्रत्येक शिक्षकों को सात हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकार जिले के दोनों सत्रों को मिला कर कुल 48 शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर सगुजा ने भी सभी शिक्षकों को इस अवसर पर अपनी शुभकानाए दी एवं सरगुजा जिले को उत्कृष्ट कार्य करते हुए सदैव आगे रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने जिले के समस्त पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को अपनी शुभकामनायें देते हुए लगभग 17 माह के कोविड काल में शिक्षा के हुए नुकसान की भरपाई कई नवाचारी शिक्षण तकनीक अपनाते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं जिले के समस्त शिक्षकों को आगामी वर्ष की परीक्षाओं के लिए पुरजोर मेहनत करने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur