Breaking News

अम्बिकापुर @एसपी व एएसपी ने बाइक से शहर का किया भ्रमण,ली यातायात की जानकारी

Share

धनतेरस व दीपावली में होने वाली भीड़ से निपटने पुलिस को दिए कई आवश्यक निर्देश

अम्बिकापुर 31 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित कांबले द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस एवं दीपावली के मध्य नजर विभिन्न चौक एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण मोटर साइकिल से करते हुए जायजा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी भी साथ थे। सुरक्षा के मद्देनजर और धनतेरस पर होने वाली खरीदारी एवं भीड़भाड़ से निपटने के लिए पुलिस व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश जारी किया गया। कुल मिलाकर शहर के आंतरिक इलाकों में 18 पॉइंट पर ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया गया है एवं कुछ मार्गों को एकांगी मार्ग निर्धारित किया गया है तथा 2 अक्टूबर 2021 को सवारी वाहन जो बस स्टैंड से निकलेगी उसका भी कुछ मार्ग को परिवर्तित किया गया है।

यातायात विभाग द्वारा यह की गई है व्यवस्था

  1. न्यू बस स्टैण्ड से बिलासपुर / रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी ।
  2. न्यू बस स्टैन्ड से रामानुजगंज एवं प्रतापपुर की ओर आने जाने वाली यात्री बसें प्रतापपुर चौक से लरंगसाय चौक, खरसिया चौक, बिलासपुर चौक होते हुए आना जाना करेंगी।
  3. न्यू बस स्टैण्ड से मनेन्द्रगढ़ एवं वाड्रफनगर की ओर आने जाने वाली यात्री बसें गंगापुर तिराहा विशुनपुर माखनबिहार रावत रेसीडेन्सी, सांई मंदिर तिराहा होते हुए आना जाना करेगी।
  4. माल वाहक वाहन शहर या रिंग रोड में पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।
  5. देव होटल चौक, जोड़ापीपल शर्मा फर्निचर, थाना चौक, सुदामा होटल तिराहा, स्टेट बैंक मुख्य शाखा गली, बरेज पारा चौक, अग्रसेन चौक, राम मंदिर तिराहा, ब्रम्ह मंदिर से चार चक्का वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  6. कलाकेन्द्र मैदान, मल्टीपरपज हाईस्कूल मैदान, पुलिस लाईन मैदान (पेट्रोल पम्प के बाजू में), पूराना बस स्टैण्ड एवं पूराना बस डिपो स्थल का पार्कंग स्थल के रूप में उपयोग किया जाएगा।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply