कोरबा@हाथियों से बचने के चक्कर में गड्ढे में गिरा ग्रामीण,हुई मौत

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा परिक्षेत्र में हाथियों का कहर जारी है।कृषक मायाराम पिता समारू उम्र लगभग 52 वर्ष, तनेरा निवासी अपनी फसल को हाथियों से बचाने के लिए रात के अंधेरे में हाथी को खदेड़ने जंगल की ओर गया था। वन विभाग के आला अधिकारी एवं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस तिवारी सहित टीम पूर्व से ही मौके पर पहुंचकर लाउड स्पीकर के माध्यम से गांव में मुनादी कराई थी। रात में अपनी फसल को नुकसान होने की आशंका पर यह ग्रामीण भी अन्य ग्रामीणों के साथ हाथियों को खदेड़ने झुंड के करीब जा पहुंचा। हाथियों के दौड़ाने से भागते वक्त यह ग्रामीण घने जंगल के अंधेरे में भागते समय गड्ढे में नुकीले ठूंठ पर जा गिरा और मौत हो गई।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply