अम्बिकापुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मोनिका चौधरी उम्र 4 वर्ष, ग्राम अमलभिटठी थाना दरिमा का दिल में छेद था, जिसका आपरेशन नि:शुल्क चिरायु के माध्यम से 24 जूलाई 2021 को रायपुर में किया गया। शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकलांगता शिविर में कलेक्टर सरगुजा की नजर मोनिका चौधरी पर पड़ी। उनके पूछने पर परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी दाया पैर हल्का मुड़ा हुआ है इसलिए वह इस शिविर में उसके उपचार हेतु आए है। थोड़ी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि उक्त बच्ची का दिनांक 24 जुलाई को रायपुर में उसका हृदय का आपरेशन हुआ है और वह पूर्णत: स्वस्थ्य है। बच्चों के परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त आपरेशन चिरायु टीम की मदद से नि:शुल्क कराई गई है। जिसपर जिला कलक्टर ने वहां उपस्थित चिरायु के नोडल डॉ. अमिन फिरदौसी को बुलाकर बधाई दी एवं निर्देश दिया कि उक्त बच्ची के पैर का भी आपरेशन चिरायु के माध्यम से नि:शुल्क कराया जाए। इस पर परिजन ने कलक्टर को धन्यवाद किया। कलेक्टर संजीव झा ने बच्चे के परिजन को अपना मोबाईल नंबर भी दिया एवं आश्वस्त किया कि आपका उपचार स्वास्थ्य विभाग की बहुआयामी योजना चिरायु योजना से बच्चे का उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। ज्ञात हो कि चिरायु योजना के माध्यम से सरगुजा जिले में सैकड़ों बच्चों का नि:शुल्क उपचार बड़े अस्पतालों में रायपुर में किया जा चुका है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur