Breaking News

बैकु΄ठपुर @पंचायत बेलबहरा के सरपंच,सचिव के द्वारा लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा,शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खडगवां के ग्राम पंचायत बेलबहरा के सरपंच, सचिव ने किया लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही। जनपद पंचायत खडगवां के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की दिनों दिन बढ़ोतरी होने की खबर मिल रही है जनपद पंचायत के अधिकारीयों के संरक्षण में ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव खुलेआम भर्रा साही करने पर उतारू है। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाली शासकीय राशि का बंदर बांट बड़े पैमाने पर जारी है। जिस पर जनपद पंचायत के आला अधिकारियों का सरंक्षण बना हुआ है। जिससे पंचायतो में अनिमियता एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद भी जांच और कार्यवाही शून्य रहती है। लिखित शिकायत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस युधिष्ठिर सिंह कमरों ने ग्राम पंचायत बेलबहरा के सरपंच सचिव द्वारा लाखो के गमन करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत कोरिया क्लेक्टर से की गई है। जिसकी शिकायत किए हुए कई हफ्ते गुजरने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर शून्य है।
शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव के द्वारा किसी भी प्रस्ताव में पंचों की राय नही लिया जाता है। साथ ही 15 वे वित्त की राशि जेसीबी का बिल लगाकर रु 50,000 आहरण कर लिया गया। जबकि सभी पंच गण साक्ष्य हैं की जेसीबी से केवल 6 घंटे ही कार्य कराया गया है। ग्राम के सचिव शिवपाल सिंह के द्वारा रमेश ट्रेडर्स का बिल लगाकर उक्त दुकान से कूलर पंखा अपने स्वयं के निजी उपयोग के लिए क्रय किया गया है।
राहुल ट्रेडर्स के बिल से ट्रैक्टर का नागर क्रय करने का फर्जी बिल लगाया गया है। बेलबहरा सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत के स्कूल का बाउंड्री लागत ₹15 लाख से निर्माण कराया गया है। जिसका बिना मूल्यांकन कराए 95 प्रतिशत राशि आहरण कर लिया गया है। उक्त कार्य में ही मैसर्स एस कंस्ट्रक्शन से मटेरियल क्रय किया गया है और अन्य किसी का बिल लगाकर पैसा आहरण कर लिया गया है। और एश कंस्ट्रक्शन के मटेरियल का भुगतान अभी तक लंबित है।
ग्राम पंचायत बेलहरा में सचिव उदय भान सिंह का पदस्थापना किया गया है जिसे ग्राम पंचायत का वर्तमान सचिव शिवपाल सिंह के द्वारा पदभार नहीं दिया गया है सचिव शिवपाल सिंह को पूर्व में भी वित्तीय अनियमितता के कारण निलंबन की कार्यवाही की जा चुकी है। पूर्व में ग्राम पंचायत बेलहरा के ग्रामीण एवं कुछ पंच गण द्वारा एक आवेदन पत्र अनुविभागीय अधिकारी तहसील खडगवां के नाम बिना प्रस्ताव पारित किए पैसा आहरण करने के संबंध में शिकायत की गई थी।मामले के संबंध में जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ मूलचंद चोपड़ा कहा कि जांच टीम जांच कर रही है जाच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply