Breaking News

अम्बिकापुर @लटोरी फुटबॉल क्लब को हरा कर अदानी सरगुजा फुटबॉल एकादमी सेमी फाइनल में

Share

अम्बिकापुर 27 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में जरही भटगांव, करमपुर व अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादमी की टीम सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है। बुधवार को अदानी सीनियर अंबिकापुर व लटोरी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच के शुरूआत से ही अदानी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम हॉफ में ही 3-0 से आगे रही। मैच के दूसरे हॉफ में भी अदानी सीनियर के खिलाड़ी शिशिर द्वारा लटोरी के खिलाफ चौथी गोल किया। वहीं मैच के अंतिम समय में भी अदानी सीनियर की टीम ने एक और गोल कर लटोरी की टीम को को 5-0 गोल से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बना ली। मैच के निर्णायक रविन्द्र, ललित, श्याम, विल्सन, रूपेश एवं रवि तिर्की रहे। वहीं मैच के मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह राणा, विवेक सिंह, प्रेमानंद, महेश चौबे रहे। गुरुवार को चौथा मटर फाइन मैच सिंह स्पोर्टिंग क्लब कमारी बलरामपुर व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply