झाड़ फूंक के चक्कर में चली गई जान
अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। स्कूल से लौटने के दौरान एक बालक रास्ते में सर्प दंश का शिकार हो गया था। वह किसी तरह घर पहुंचा पर परिजन उसे इलाज कराने के बजाय गांव में ही काफी देर तक झाड़ फूंक करते रहे। बालक की स्थिति जब ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे इलाज के लिए शंकरगढ़ अस्पताल ले गए पर यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंदीप उर्फ गोलू पिता शिवलाल मिंज उम्र 10 वर्ष धौलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रवाई का रहने वाला था। वह अपने नानी के घर शंकरगढ़ के ग्राम सिहर में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार की शाम को 4 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह पैदल पगडंडी के रास्ते से घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक सांप ने उसे डस लिया। बालक घर जाकर घटना की जानकारी परिजन को दी। पर परिजन उसे इलाज कराने के बजाय गांव में ही झाड़-फूंक कराने लगे। गांव में 10 घंटे तक झाड़ फूंक कराने के बाद जब उसकी स्थिति बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए शंकरगढ़ अस्पताल रह गए। यहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur