मंच पर सम्मानित पार्टी सदस्य से मारपीट क्या यही देश के नम्बर वन मुख्यमंत्री का सुशासन
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जशपुर में कांग्रेस पार्टी के मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में दो दो विधायकों की उपस्थिति में व राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश के जिला प्रभारी की उपस्थिति में कांग्रेस के ही पूर्व जिलाध्यक्ष से उद्बोधन के दौरान माइक छीनकर मारपीट व धक्कामुक्की मामले में भाजपा किसान मोर्चा कोरिया के जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने बयान जारी कर कहा है कि जशपुर में कांग्रेस में लोकतंत्र की हत्या का मामला प्रकाश में आया है पार्टी फोरम में अपनी बात रखने के दौरान पार्टी की ही बैठक व मंच पर राष्ट्रीय पदाधिकारी, दो विधायकों, जिले के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व जिलाध्यक्ष का माइक उद्बोधन के दौरान ही छीन लिया जाना वहीं उनके साथ मारपीट व धक्का मुक्की करना अशोभनीय है वहीं यह प्रदेश के मुखिया की नम्बर वन मुख्यमंत्री की छवि को भी धूमिल करते हुए समाप्त करने वाली घटना है जिसकी निंदा की जानी जरूरी है। अनिल जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र पार्टी में भी कायम होना चाहिए किसी को भी पार्टी में यह अधिकार नहीं मिलना चाहिए कि वह किसी पार्टी के ही सदस्य या कार्यकर्ता का सार्वजनिक अपमान पार्टी फोरम में ही मंच पर करे जबकि ऐसा सदस्य या कार्यकर्ता अपनी समस्या दुख या तकलीफ का निराकरण चाहता हो।
मामला जशपुर कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष के उद्बोधन से जुड़ा हुआ
मामला जशपुर जिले के कांग्रेस पार्टी बैठक के दौरान हुई मारपीट धक्कामुक्की से जुड़ा हुआ है जिसमे के पूर्व जिलाध्यक्ष ने टी एस सिंहदेव को पार्टी हित मे कर्मठ बताया गया वहीं ढाई साल वाले फार्मूले के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाय यह मांग रखी गई,वहीं मांग और उनके उदबोधन से कांग्रेस पार्टी के ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच में उद्बोधन दे रहे पूर्व जिलाध्यक्ष से माइक छीना व उनके साथ धक्कामुक्की व मारपीट की। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के पार्टी पदाधिकारी सहित दो विधायक व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur