Breaking News

अम्बिकापुर@एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते प्राचार्य को रंगे हाथों पकड़ा

Share

अम्बिकापुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रिश्वत खोरी के विरूद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार कार्रर्वा की जा रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक इओडब्ल्यू एसीबी रायपुर आरिफ हुसैन शेख द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक इओडब्ल्यू एसीबी पंकज चंद्राा के मागदर्शन में एसीबी अंबिकापुर इकाई द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर जिला सूरजपुर के प्राचार्य को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। प्रार्थी गोविन्द राम पिता राम लाल उम्र 52 वर्ष पीटीआई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर जिला सूरजपुर द्वारा एसबीअी इकाई अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसके विद्यालय के प्राचार्य 57 वर्षीय शिवधर ओझा पिता आरपी ओझा द्वारा सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि समयमान वेतनमान का एरियर्स रिाश एवं एक माह का वेतन भुगतान कराने के एवज में उससे 8 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसमें 55 सौ रुपए प्राचार्य द्वारा लिया जा चुका है। शेष राशि 25 सौ की मांग रिश्वत के रूप में की जा रही थी। परेशान होकर इसकी शिकायत गोविन्द राम द्वारा अंबिकापुर. एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर से की गई थी। शिकायत पर एनसीबी की टीम द्वारा प्रार्थी को रिश्वत के रूप में मांगी गई रकम 25 सौ में से 5 सौ रुपए कम करके 200 रुपए लेने हेतु सहमति दी। शिकायत का सत्यापन होने पर सोमवार को ट्रैप आयोजित कर आरोपी को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी को निवास स्थन कदमपारा प्रतापपुर से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जल दाखिल कर दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply