बैकु΄ठपुर@युवाओ ने कोरिया बचाओ मंच को दिया समर्थन

Share

रवि सिंह –

बैकु΄ठपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया बचाओ मंच पिछले 2 महीने से अपनी मांगों को लेकर कार्मिक भूख हड़ताल जारी रखा है इस 2 महीने में हर समाज, धार्मिक राजनीतिक, गैर राजनीतिक सभी ने इस मंच से अपना समर्थन दिया है, पर सवाल यही है कि क्या इस मंच की बात आलाकमान मानेंगे या नहीं? इसका फैसला आना अभी बाकी पर लोग अपनी मांगों को लेकर एक के बाद एक कोरिया बचाओ मंच का समर्थन कर रहे हैं और कोरिया की पहचान बचाने की बात कह रहे हैं।
भाजपा के युवा नेता ग्राम सलका उप सरपंच हितेश प्रताप सिंह (लकी) और उनके युवा साथीयों द्वारा आज कोरिया बचाओ मंच को समर्थन दिया और बैठे धरने पर इसी कोरिया बचाओ मंच से हितेश ने कहाँ की भूपेश बघेल के द्वारा कोरिया का विभाजन करना मानो भाई से भाई को अलग करने के समान है और आरोप लगाते हुए हितेश ने कहा की इस कोरिया जिले को राजनीती साजिस के तहत अलग किया गया है और इस कोरिया जिले मे जो भी मांगे कोरिया बचाओ मंच के द्वारा की गई है उनका समर्थन कोरिया बचाओ मंच के साथ है साथी अखिलेश यादव, शंकर सिंह, विजय यादव, टी यश रजवाड़े, निक्कू कुमार, गोरे सिंह बैठे रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply