अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच सरगुजा फारेस्ट व अदानी एकादमी जुनियर के बीच खेला गया। फारेस्ट की टीम ने पहले मिनट में ही गोल कर बढ़त बना ली जो अंत तक बनाए रखा। अदानी की टीम काफी प्रयास किया पर गोल करने में सफल नहीं हो पाई। इस तरह सरगुजा फारेस्ट की टीम ने अदानी जुनियर को 1-0 से हराया। वहीं दूसरा मैच सरगुजा पुलिस व कनकपुर सूरजपुर के मध्य खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि पार्षद संजीव मंदिलवार, पूर्व पार्षद विजय सोनी, शैलेन्द्र पांडेय, परमानंद तिवारी सहित अन्य शामिल थे। दूसरे मैच के विजेता टीम को 1100 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर रहा। मैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही। मैच के अंत में ट्राईबेकर का सहरा लिया गया। जिसमें सरगुजा पुलिस ने 3-2 से कनकपुर को हरा दिया। मैच के निर्णायक की भुमिका में ललीत किशोर, रूपेश, श्याम, चंचला एवं रवि थे। शनिवार का मैच लटोरी व सागरपुर कोरिया जिला व दूसरा मैच ट्राइबल टाईगर अंबिकापुर व लक्ष्मीपुर सूरजपुर के मध्य खेला जाएगा।
