Breaking News

रायपुर @ आईएएस और आईपीएस बनने वाले युवक-युवतियों के लिए कोचिंग सेंटर

Share


रायपुर,20 अक्टूबर 2021 (ए)। राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन पत्र 8 नवबंर 2021 तक आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत् संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु नई दिल्ली में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू .ट्राईबल सीजी जीओव्ही आईएन के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply