एक्स-रे और सोनोग्राफी की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया ऐलान
रायपुर 20 अक्टूबर 2021 (ए)। यूनिवर्सल हेल्थकेयर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर में मरीजों के लिए निःशुल्क ओपीडी की सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ ही 24 तरह के जांच और एक्स-रे तथा सोनोग्राफी की भी सुविधा मुफ्त उपलब्ध की जाएगी। राजधानी में यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है जिसकी सफलता के आंकलन के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अत्यंत संतोष के साथ आपको सूचित करना चाहूंगा कि यूनिवर्सल हेल्थकेयर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर में मरीजों के लिए निःशुल्क ओपीडी की सुविधा की शुरुआत की जा रही है। इसके साथ ही 24 तरह के जांच और एक्स-रे तथा सोनोग्राफी की भी सुविधा मुफ्त उपलब्ध की जाएगी। राजधानी में यह योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है जिसकी सफलता के आंकलन के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी को कम से कम शुल्क में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur