Breaking News

अम्बिकापुर @महाविद्यालयों में संभागीय स्तरीय ऑनलाइन कक्षाओं में वीडियो और ऑडियो है गुल छात्र हो रहे हैं परेशान

Share

अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं छात्रों के द्वारा अपर संचालक महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महाविद्यालयों में जो 5 तारीख से संभाग स्तरीय ऑनलाइन कक्षा शुरू की गई है उसमें छात्रों को अध्ययन लेने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आजाद सेवा छात्र मोर्चा के द्वारा अपर संचालक महोदय के सामने विभिन्न समस्याओं को रखा गया जिस पर अपर संचालक महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करेंगे और कुछ ही समय में ऑफलाइन कक्षाएं भी चालू कर दिया जाएगा और साथी प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा उन्हें बताया गया कि संभाग के बहुत से ऐसे महाविद्यालय हैं जहां पर अध्यापकों की बहुत कमी है।ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरहान आलम आज़ाद सेवा संघ गर्ल्स विंग जिला अध्यक्ष जानवी गुप्ता आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला सचिव आनंद पटेल अतुल गुप्ता अंकित गुप्ता रितेश यादव आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply