कोरोना काल में घटी तनख्वाह वापस नहीं होने पर कर्मचारियों का बजट गड़बड़ाया
रायपुर, ,19 अक्टूबर 2021 (ए)। देश में महंगाई आसमान छू रही है। जहां पेट्रोल डीजल के दाम 100 रूपये पार हो चुके हैं। वहीं खाद्य वस्तुओं में प्रतिदिन उपयोग होने वाला रिफाईड तेल भी 200 रूपये से ऊ पर हो गये हैं। ऑटा, मिर्च, मसाला किराना, ड्राइफुड प्रोडक्ट का रोज इस्तेमाल होने वाली सब्जियां शक्कर, गुड़,फल, सहित सभी के दामों में वृद्धि हुई है। वहीं गैस सिलेण्डर की रिफील 1000 रूपये पहुंच चुकी है। उक्त स्थितियों के कारण निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मियों के लिए दीवाली मनाना तो दूर की बात घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। विभिन्न मॉल्स सहित, कपड़ा मार्केट, सुपर बाजार एवं अनेक व्यापारिक संस्थानों में कार्यरत कर्मियों की लम्बे लॉकडाउन के बाद जहां जमकर छटनी हुई है, वहीं अनेक कर्मचारियों की पूर्व में मिलने वाली तनख्वाह को संचालकों ने घटाया जो बाजार में बिक्री बढ़ने के बाद भी वापस नहीं हुई है। शहर के अनेक मॉल्स में काम करने वाले लड़के लड़कियों ने आरएनएस प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक-एक भाग में सामान बिक्री के लिए आठ से 10 सेल्स कर्मी होते थे, वहीं अब वर्षो की सेवा के उपरांत निकाले गये कर्मचारी जहां दर-दर की ठोकर नौकरी पाने के लिए खा रहे हैं। वहीं कर्मियों की घटती संख्या से जहां सेल्स कर्मियों में वर्कलोड बढ़ा है। वहीं न्यूनतम तनख्वाह के कारण कार्य के घंटे पूर्व की तरह 12 घंटे ही हैं। कर्मियों की आर्थिक हालत बेहद खराब है, नौकरी जाने के डर से वे अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur