रायपुर,19 अक्टूबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईएएनएस-सी वोटर द्वारा देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताये जाने पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने श्री बघेल पर तंज कसा है। श्री जोगी ने ट्वीट कर कहा कि देश के अव्वल मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के समस्त शराब से रोजाना प्रताडि़त माताओं, बहनों और बेटियों, पढ़े-लिखे बेरोजगारों, सालों से समर्थन मूल की अधूरी किश्तों, कर्जा माफी के खोखले वादे और कालाबाजारी से व्याकुल किसानों, लाखों अनियमित कर्मचारियों, आवास-हीन ग्रामीणों, नक्सल हिंसा और उद्योगपतियों को दी खदानों से विस्थापित होने जा रहे आदिवासियों, ध्वस्त धर्म स्थलों के विभिन्न समुदाय के अनुयायियों और समांतर बीएसटी और महंगाई के बोझ से दबे आम नागरिकों, व्यापारियों और अधिकारियों की तरफ से गाड़ा-गाड़ा बधाई दी है। श्री जोगी ने यह भी कहा कि अगर इस सूची में किसी को भूल गया हूं, तो उनकी तरफ से भी मैं मुख्यमंत्री श्री बघेल को बधाई देता हूं। अमित जोगी ने एक अन्य ट्वीट में जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों की हत्या के मुद्दे को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के भी हजारों मजदूर रहते हैं जिनके जान माल की रक्षा करना छत्तीसगढ़ सरकार की जिम्मेदार है। ऐेसे में छत्तीसगढ़ सरकार को उनके लिए हेल्पलाइन बनाकर उनको सुरक्षित घर वापस लाकर उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur