Breaking News

बैकु΄ठपुर@प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर वर्तमान सीईओ गए लंबे अवधि के प्रशिक्षण पर,बदलाव से कार्य पर पड़ रहा है असर

Share

जनपद पंचायत कार्यालय बैकुंठपुर हुआ अधिकारी विहीन

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर जनपद पंचायत कार्यालय में सीईओ का पद प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर का पद घोषित कर दिया गया है वहीं अब इस कारण लगातार जनपद पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहें हैं क्योंकि इस पद पर कार्य करने आने वाले अधिकांश डिप्टी कलेक्टर अपनी प्रशिक्षण अवधि पूर्ण कर अपने मूल विभाग में कार्य करने चले जाते हैं और यह क्रम लागतार चल रहा है जिससे लगातार अधिकारियों के बदलाव से अब जनपद पंचायत का कार्य प्रभावित भी हो रहा है। नए सीईओ गए प्रशिक्षण पर:-वर्तमान में जनपद पंचायत बैकुंठपुर में डिप्टी कलेक्टर अश्विन कुमार पुसाम की पदस्थापना कलेक्टर कोरिया द्वारा की गई है,वहीं डिप्टी कलेक्टर पदभार ग्रहण करते ही प्रशिक्षण के लिए रवाना भी हो चुके हैं और अब वह नवम्बर तक प्रशिक्षण पर रहेंगे जिससे जनपद पंचायत सहित ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित होंगे।
बताया जा रहा है कलेक्टर कोरिया ने अभी हाल ही में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यस्थल में फेरबदल किया है जिसमे अश्विन कुमार पुसाम डिप्टी कलेक्टर को बैकुंठपुर का जनपद सीईओ वहीं बैकुंठपुर के जनपद सीईओ के पद पर कार्य कर रहे डिप्टी कलेक्टर को सोनहत अनुविभाग का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर अश्विन कुमार पुसाम ने 12 अक्टूबर 2021 को जनपद पंचायत सीईओ बैकुंठपुर का पदभार ग्रहण किया वहीं वह 14 अक्टूबर 2021 से विभागीय प्रशिक्षण में चले गए जो अब नवम्बर 2021 में समाप्त होगा तब वह आकर विधिवत काम कर सकेंगे। जनपद सीईओ की अनुपस्थिति में फिलहाल कौन इसकी जिम्मेदारी सम्हालेगा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन यदि इसमे विलंब हुआ तो पंचायतो के कार्य प्रभावित होंगे और जनपद स्तर पर भी दिक्कतें होंगी यह तय है। जनपद सीईओ का पद ऐसा पद है जिसमे सीईओ जनपद पंचायत ग्राम स्तर तक कि समस्याओं का जमीनी निराकरण अधिकारी होता है और पंचायतो के संदर्भ में सर्वे सर्वा।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply