अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेला गया। प्रथम मैच नमनाकला बनाम करमपुर तथा दूसरा मैच रघुनाथपुर डायल 112 बनाम कनकपुर के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम मैच करमपुर की टीम 3-0 से विजयी रही। वहीं दूसरा मैच के मुख्य अतिथि डॉ निखिल दुबे खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किए। प्रथम हाफ में दोनों टीमें बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और 1-1 गोल की बराबरी पर रही। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमें ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन गोल करने में असफल रहे। मैच 1-1 गोल से बराबर रहा। मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें कनकपुर की टीम ने डायल 112 को 5-3 से हराया। गांधी स्टेडियम में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रथम मैच का निर्णयक रविन्द्र, रूपेश, श्यामलाल तथा रवि तिर्की जबकि दूसरे मैच के निर्णायक की भूमिका में विल्सन कुजूर, श्यामलाल, दिनेश तिर्की तथा रूपेश थे। जबकि मंगलवार को प्रथम मैच जशपुर बनाम तालपारा तथा दूसरा मैच सीतापुर बनाम राजपुर के मध्य मैच खेला जाएगा।
Check Also
अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद
Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur