रायपुर 16 अक्टूबर 2021 (ए)। जशपुर जिले के पत्थलगांव में सामने आए कार से भीड़ का रौंदने के मामले में बीजेपी नेताओं के लगातार बयान समाने आ रहे हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी ठेके पर ट्रांसफर किए जा रहे इसलिए ऐसे हालात। आगे कहा कि एक्टिंग जज से पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विशेषज्ञ कमेटी अध्ययन कर बताएं। पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ में नशा और अपराध को लेकर भूपेश सरकार से सवाल किया है। कहा कि प्रदेश में नशा और अपराध क्यों फल फूल रहा है। वहीं दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि सरकार बहाने ना बनाएं दोषियों पर कार्रवाई करें। तस्करों को किन का संरक्षण प्राप्त है इसका खुलासा जरूरी होना चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur