- राजा मुखर्जी-
कोरबा 17 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। खाद्य सुरक्षा विभाग शहर के शराब दुकानों में नकली शराब बेचने की गंभीर शिकायतों के बीच एक्शन मोड में आ गया है। कोरबा एवं कटघोरा के शराब दुकानों में छापामारी कर शराब के नमूने लेकर परीक्षण के लिए रायपुर लेबोरेटरी भेजा गया । रिपोर्ट अमानक पाए जाने एवं मिलावट की पुष्टि होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।यहां बताना होगा कि इन दिनों शहर में नकली शराब की बिक्री चरम पर है । मिलावटी शराब वाइन शॉप में बेचकर सरकार के राजस्व में नुकसान तो पहुंचाया ही जा रहा है ,साथ मे ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली शराब बिक्री की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए शराब का नमूना जब्त किया । खाद्य सुरक्षा विभाग के दोनों अधिकारियों एफएसओ आर आर देवांगन ,विकास भगत ने शहर के वाइन शॉप की जांच की । जिसके दौरान मंगलवार को कोरबा स्थित मद्य भंडार गृह से देशी मदिरा एवं बुधवार को कटघोरा स्थित वाइन शॉप से विस्की एवं वोडका का नमूना जाँच हेतु लिया गया। जांच के दौरान एफएसएसएआई लाइसेंस प्रदर्शित नही होने से 7 दिवस का समय दिया गया ।रिपोर्ट अमानक पाए जाने एवं मिलावट की पुष्टि होने पर जिम्मेदारों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 में निहित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur