राजा शर्मा-
कोरबा 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कोरबा के व्यापारियों को मंगलवार दुकान पूर्ण बंद रखने की सलाह दी गई हैं, पर कुछ व्यापारियों द्वारा मंगलवार पूर्ण बंदी के दिन दुकान खोलने पर निगम में शिकायत की गई, शिकायत पर दुकान बंद कराने पंहुंचे निगम कर्मियो के दस्ते को पावर हाउस रोड में व्यापारियों ने घेर लिया एव उनसे ब्यापारी भीड़ गए और नवरात्र पर्व के साथ आने वाले दशहरा और ईद के त्यौहारों का हवाला देते हुए दुकान खोलने पर अड़े रहे।व्यापारियों के साथ विवाद को बढ़ता देख निगम कर्मियों ने आखिरकार कार्यवाही न करते हुए वापस लौट गए। अब देखना यह होगा कि, आने वाले मंगलवार से कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार निगम द्वारा मंगलवार को दुकान पूर्ण बंद रखा जाएगा या व्यापारियों द्वारा मंगलवार को अब दुकान खोला जाएगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur