चावल घोटाले पर जिले मुख्यालय बैकुण्ठपुर में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ का भ्रष्टाचार, गरीब जनता से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 1500 करोड़ की लूट, 1 लाख 385 टन राशन का लूट के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. भईया लाल राजवाडे व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल मार्गदर्शन में कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में एक दिवसीय, विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही लगातार घोटाले पर घोटाले किये जा रहे हैं। अफ़सोस की बात यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजे गए चावल में भी कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला कर लिया है। भाजपा द्वारा बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी कांग्रेस ने यह घोटाला जारी रखा है, यह अफसोसनाक है।
उपरोक्त बाते भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले प्रतिव्यक्ति अतिरिक्त 5 किलों चावल को राज्य में वितरित नहीं किए जाने को लेकर कहा कि आप सब जानते हैं कि इस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी ज़रूरतमंदों तक दो महीने के लिए मुफ्त चावल देने का निर्णय लिया था। महज़ सुर्खियां बटोरने के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दो महीने और चावल बढाने की मांग की थी। लेकिन मोदी जी ने सीधे दीवाली तक सभी ज़रुरतमंदों को मुफ्त चावल देने की घोषणा की। यह तमाम चावल आवंटन कर भी दिया गया। लेकिन अन्य तमाम केन्द्रीय योजनाओं की तरह ही इसका लाभ भी जनता तक पहुचाने के बजाय कांग्रेस हड़प रही है। यह अपने आप में एक बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन चावल अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है, प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने के मान से इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था।
पूर्व केबिनेट मंत्री छग भईया लाल राजवाडे ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 1500 करोड़ की लूट, 1 लाख 385 टन राशन का लूट हुआ है इस योजना का लाभा मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह पहुंच रहा है, करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मूंह से निवाला छीना है कांग्रेस सरकार ने। विधनासभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहले समेत भाजपा विधायकों के सवाल के जवाब में शासन ने स्वीकार किया है कि प्रति माह 1 लाख 385 टन अतिरिक्त चावल केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को आवंटित किया जा रहा है। प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई से नवम्बर 2021 तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल का आवंटन छत्तीसगढ़ शासन को मिला, परन्तु उसका लाभ यहां ज़रूरतमंद हितग्राहियों तक कांग्रेस सरकार ने नहीं पहुंचाया है।
जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा शेष अनाज कहां जा रहा है, यह जांच का विषय है। यहां तक कि शासन के एक मंत्री ने इस बड़ी ‘गड़बड़ी’ को स्वीकार भी किया था, लेकिन ऐसे घोटाले जारी हैं। गरीबों का निबाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे। इस घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले। इसी तारतम्य में भाजपा जनहित के इन मांगों को लेकर और 7-8 अक्टूबर को प्रदेश के सभी राशन दुकानों पर धरना दिया गया था। धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. भईया लाल राजवाडे, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, भानु पाल, कपिल जायसवाल, लक्ष्मण राजवाड़े, सुभाष साहू भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur