अम्बिकापुर@दुकान के काउंटर से 20 हजार रूपए की चोरी,जुर्म दर्ज

Share

अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रोशनदान के सहारे किराना दुकान में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने किराना दुकान के काउंटर में रखे 20 हजार रुपए नगद पार कर दिया है। दुकान संचालक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार असलम अंसारी शहर के नवागढ अम्बिकापुर का निवासी है। वह अपने घर मैं ही किराना दुकान चलाता है। 10 अक्टूबर की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर में जाकर सो गया था। दूसरे दिन सुबह 7 बजे उठा तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने रोशनदान के सहारे घुसकर काउंटर में रखे 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। असलम इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सूरजपुर@बाल श्रमिक सर्वेक्षण अभियान के तहत टास्क फोर्स ने किया निरीक्षण

Share सूरजपुर,20 जून 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश पर 30 जून तक …

Leave a Reply