कोरबा@कोसाबाड़ी क्षेत्र में ठेला हटाकर किया जा रहा निर्माण पर लोगों द्वारा आपत्ति

Share

कोरबा 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कई वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा कोसाबाड़ी क्षेत्र में अस्थाई दखल के साथ व्यवसाय किया जा रहा है जिस को निगम के द्वारा हटा दिया गया । अब यहां पर नगर निगम के द्वारा आनन-फानन में दो दुकाने तैयार की जा रही हैं। जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों और पार्षद ने आपत्ति दर्ज कराई और काम को रुकवाया गया। कहां जा रहा है कि, सांठगांठ के साथ इस काम को अंजाम देने की तैयारी थी।
लोगों को सामान्य कार्यों के लिए निगम में कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके विपरीत कोरबा के कौसबाड़ी इलाके में नगर निगम के द्वारा एक व्यक्ति की अस्थायी दखल समाप्त कर दी गई। अब मौके पर 2 दुकानों को बनवाया जा रहा है। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय पार्षद और कुछ लोग यहां पर आ गए। उन्होंने इस काम को रुकवा दिया । देखना होगा कि जिस काम को रुकवाया गया है वह कब तक ऐसे ही रहता है एवं मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं ।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!