पटना के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कराई गई विविध प्रतियोगिता
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। 11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पैकरा के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पटना में बालिकाओ को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनको जागरूक करने भाषण निबंध व गायन प्रतियोगता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या बाल विवाह बालिका के शोषण व शिक्षा से संबंधित जानकारी दी गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस तरह के पहली बार आयोजित कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद भी मिला, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना में खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को उपस्थित चिकित्सकों व चिकित्सालय से उपस्थित अन्य चिकित्सकीय अमले ने कई तरह से खुद की सुरक्षा व बालिकाओं की सुरक्षा सहित स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर सजग रहने की सीख दी गई। पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी एस पैकरा के इस तरह के आयोजन को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने भी धन्यवाद दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से श्रेयांश जायसवाल ने सर्व प्रथम बालिकओं को जागरूक व उनके अधिकारों के बारे में बताया व स्वास्थ्य विभाग की डॉ प्रतीक्षा तिवारी व डॉ साधना मिश्रा के द्वारा भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान किरण 12 कक्षा की छात्रा द्वितीय निर्मला व तृतीय आकांक्षा रही इस दौरान शिक्षिका मंजू डड़सेना ने स्वरचित कविता बलिकाओं को जागरूक करने सुनाया जिससे बालिकाएं बहुत प्रभावित हुई। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दीना एक्का व व्याख्याता मूलचंद जायसवाल, अमोद दुबे जया तिवारी, मंजू शर्मा, नाजिमा खान, गीतिका जायसवाल व पूरे विद्यालय के कर्मचारियों का सहयोग मिला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur