रामानुजगंज 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के साथ बर्बरता और किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्यवाही के लिए बलरामपुर जिले के कांग्रेसियों ने आज राजपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय डाकघर राजपुर के ठीक सामने मौन व्रत रखा। मौन व्रत के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर मोर्चे पर केंद्र में बैठी सरकार किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही है उसके विरुद्ध में हमने मौन व्रत रखकर आज संकेत देने का काम किया है आने वाले समय में देशभर में व्यापक आंदोलन खड़े होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि एशिया माननीय बर्बरता सत्ता के दंभ में की गई है और जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस कार्यवाही कर रही है ऐसा कुछ योगीराज में ही संभव है योगी आदित्यनाथ सिंह उर्फ अजय सिंह मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं यह सरासर अन्याय है और इस अन्याय को किसी भी तरह से हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता पार्षद पूरनचंद जायसवाल,ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा चिटू आदित्य विभु जयसवाल व अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur