श्री महामाया गैस व देवघर ट्रेडिंग एजेंसी नागपुर में पुलिस व फॉरेस्ट टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई
बैकु΄ठपुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बिहापुर वनपरिक्षेत्र व नागपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को श्रीमहामाया गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी संचालक के बंगले में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान संचालक के घर में जंगल से अवैध तरीके से काटकर बेसकीमत इमारती लकड़ी से निर्मित सामान बरामद किया गया है। इसके कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं, वन विभाग लकड़ी के बने फर्नीचरओं का नापजोख कर पता है और कितने की लकड़ी जप्त हुई इस की जानकारी दे पता है, यह भी बताया जा रहा है भारत गैस एजेंसी के संचालक पूर्व विधायक के खास है जिसे बचाने की पैरवी भी हो रही है अब देखना यह है कि वन विभाग कब तक बेशकीमती लकड़ी की जब्ती की जानकारी उपलब्ध कराता है और कितने की लकड़ी जप्त हुई जानकारी दे पाता है।
जानकारी के अनुसार नागपुर चौराहा में श्रीमहामाया गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी, देवघर ट्रेडिंग एजेंसी व हीरो आरके सेल्स एंड सर्विसेस ब्रांच संचालित है। जिसके संचालक उदल जायसवाल पिता प्रेमलाल जायसवाल हैं। एजेंसी कार्यालय के ठीक पीछे संचालक का आलीशान बंगला बना है। बंगले के अंदर अवैध इमारती लकड़ी से बेहतरीन तरीके से साज-सज्जा कराया गया था। संचालक के बंगले में आसपास के जंगल से अवैध तरीके से बेसकीमत इमारती लकड़ी काटकर साज-सज्जा कराने व खिड़की, दरवाजे, पलंग-डाइंग टेबल सहित अन्य सामान बनवाने की शिकायत मिली थी। मामले में बिहारपुर वनपरिक्षेत्र व नागपुर पुलिस संयुक्त टीम दोपहर में रविवार को संचालक के घर पहुंची। इस दौरान बड़ी मात्रा में सागौन से निर्मित सामान व चिरान बरामद हुआ। संयुक्त टीम के सदस्य अवैध लकड़ी से निर्मित सामान की नापजोख कर डाटा तैयार करने के बाद जब्त कर लिया है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 से 3 घन मीटर लकड़ी की नापी की गई है जो जप्त होने की जानकारी है अभी भी उसका मूल्यांकन नहीं हो पाया है मूल्यांकन करने में विभाग जुटा हुआ है।
सोफा-डाइनिंग टेबल, कुर्सी छह,दरवाजा सात नग बरामद हुआ
जानकारी के अनुसार पुलिस व फॉरेस्ट की संयुक्त कार्रवाई में संचालक सोफा, पलंग, डाइनिंग टेबल, कुर्सी छह नग व पूरे मकान में सागौन लकड़ी से रेलिंग लगा बरामद हुआ है। सरई की लकड़ी से निर्मित दरवाजा चौखट 7 नग चौखट, खिड़की 3 नग और मिस्त्री का औजार बरामद हुआ है। मामले में संयुक्त टीम शाम तक कार्रवाई करती रही। संचालक के बंगले में अचानक छापामार कार्रवाई से नागपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur