Breaking News

अम्बिकापुर@रामनगर पहाड़ी कोरवा बस्ती में सेवा किटी समूह ने वितरण किया कंबल व मच्छरदानी

Share

अम्बिकापुर 09 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शहर की सेवा भावी बहनो द्वारा संचलित, सेवा किटी समूह ने परियोजना अधिकारी अलीशा क्रिसपोटा जी के आतिथ्य में पहाड़ी कोरवा बस्ती के 80 परिवार को मचड़दानी एवं कम्बल का वितरण किया, संयोजिका वन्दना दत्ता द्वारा विगत 2 वर्षों से सेवा किटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी,किशोरी बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड़ एवं अन्य आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया गया, उन्हें स्वयं के सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया गया, कोविड 19 से सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई, मिनी आंगन बाड़ी में गैस की जरूरत को पूरा करने की भी सहमति सदसयो द्वारा दी गई, परियोजना अधिकारी श्रीमती अलीशा क्रिसपोटा जी ने विभाग के योजना के लाभ लेने एव टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम का सफल संचालन पयर्वेक्षक श्रीमती कुसुम जायसवाल ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा किटी सदस्य, किरण अग्रवल, सरिता भाटिया, ज्योति दिवेदी, चयती अग्रवल, श्रद्धा खेरपाण्डे,स्मिता तिवारी, लीला बंसल एवं कार्यकर्ता रूपा यादव, गीता यादव, नीरा यादव, निर्मला का सहयोग सराहनीय रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply