राजा मुखर्जी-
कोरबा 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में रामपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिला अस्पताल कोरबा के सामने एक लडका नीला रंग का एक मोटरसायकल होण्डा लिवो बिना नंबर प्लेट का रखा है ढ्ढ रामपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर से सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम दुलार उर्फ दिलीप कुमार चौहान पिता स्व. ननकी चौहान उम्र 32 वर्ष सा कैलाशनगर बालको हा.मु. लालमाटी थाना उरगा जिला कोरबा का होना बताया । उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु दुलार उर्फ दिलीप कुमार चौहान को नोटिस तामिल करने पर मोटर सायकल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, तथा गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो उक्त मोटर सायकल को चोरी करना बताया । गवाहों के समक्ष उक्त मो0सा0 बिना नंबर प्लेट की 13943 कीमती 20000 रूपये है को जप्त कर मोटर सायकल चोरी की होने की प्रबल संभावना पर आरोपी के विरुध्द इस्तगासा क 31/2021 धारा 41 (1-4) जा0फौ0/379 भादवि में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी रामपुर, प्रआर 254 राम सजीवन वर्मा, आरक्षक पवन चंद्रा, राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य मे भी रामपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur