रामानुजगंज 07 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज रामानुजगंज प्रवास के दौरान नगरीय क्षेत्र,कन्हर नदी अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। झारखंड से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। आने-जाने वाले वाहनों की जांच तथा उससे जुड़ी जानकारी से संधारित पंजी का अवलोकन किया और सतर्क व सजग रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध या नियमविरुद्ध आवाजाही को रोकने तथा क़ानूनसम्मत कार्यवाही करने के साथ ही तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने कहा। बैरियर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ रामानुजगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर साफ-सुथरा व व्यवस्थित हो। रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के लिए प्रवेश द्वार की तरह है, इसी भावना के साथ नगरीय क्षेत्र का विकास किया जाये ताकि आगंतुकों को सुखद अनुभूति हो।
कलेक्टर ने प्राचार्य की कार्यशैली पर जताई नाराजगी
रामानुजगंज स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षकों व छात्रों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में पेड़-पौधे लगाने, दीवारों में पेंटिंग,अहाता निर्माण,दीवार में नीले रंग की पट्टी लगाने,प्रवेश द्वार को ठीक करने,परिसर की आसपास की सम्पूर्ण सफाई,शीघ्र लैब प्रारंभ करने, छात्रों को शासन के मंशा के अनुरूप सभी उत्कृष्ट सुविधा,अनुपयोगी भवनों को डिस्मेंटल करने तथा शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने प्राचार्य के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नियमित स्कूल निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने को कहा। छात्र हित को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने की मंशा जाहिर की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur