रायपुर, 05 अक्टूबर 2021 (ए)। मंगलवार को सामान्य प्रशासन विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ के तीन आईएएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी को जनसंपर्क सचिव की जिम्मेदारी दी है। उनके पास मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, खनिज की जिम्मेदारी पहले से है।
वहीं 2006 बैच के आईएएस एस भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क के दायित्व से मुक्त किया गया है। उनके पास विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्ध पालन, गोठान, नरवा गरुवा, घुरुवा बाड़ी के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी बनी रहेगी। जबकि तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur