- राजा मुखर्जी-
कोरबा 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रेलवे संपत्ति की रक्षा करने के साथ और भी क्षेत्र में कार्यवाही करने की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल को मिली हुई है। इसके अंतर्गत लगातार काम भी किया जा रहा है।कोरबा पोस्ट के प्रभारी कुंदन कुमार झा ने बताया कि , इस वर्ष अवैध रेल टिकट तैयार करने और बिना कारण के यात्री ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने के 10 मामले में कार्यवाही की गई है जबकि पर्याप्त कारण से चेन पुलिंग किए जाने पर मामले नहीं बनाए जाते हैं।रेल प्रशासन ने यात्रा के दौरान महिलाओं और अन्य यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए 182 नंबर जारी किया गया है, जिसमें संबंधित लोक शिकायत कर सकते हैं इसी के साथ आरपीएफ की ओर से भी समय-समय पर विभिन्न मामलों में कार्यवाही की जा रही हैढ्ढ इसी तरह अनुचित रुप से चेन पुलिंग कर यात्री गाड़ी को बीच में रोकने के पांच प्रकरण बनाए गए हाल में ही एक मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा पर्याप्त कारण के बिना गाड़ी रोकी गई, उस पर कार्यवाही की गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहढ्ढ है ढ्ढ इसके अंतर्गत आरपीएफ की ओर से समय-समय पर बताया जा रहा है कि, गाड़ी पार होने के दौरान बंद की गई रेलवे क्रॉसिंग से जबरिया निकलने या उसे नुकसान पहुंचाने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही करने का नियम है, ऐसे लोगों पर जुर्माना के साथ जेल की सजा भी हो सकती है अत: नियमों का पालन करें और परेशानी से बचे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur