अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। एक चोर शनिवार की रात महामाया चौक के समीप स्थित है घर से सिलाई मशीन चोरी कर ले जा रहा था। तभी गुरुद्वारा चौक के पास पेट्रोलिंग पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पूछताछ की तो वह चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार महामाया चौक निवासी बृजेश केसरी शनिवार की रात को परिवार सहित घर के अंदर था। और शटर का साइड का दरवाजा खुला हुआ था। तभी एक व्यक्ति घर में घुसकर सिलाई मशीन चोरी कर ले गई। रास्ते में गुरुद्वारे चौक के पास पेट्रोलिंग पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उससे पूछताछ की तो वह चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने सिलाई मशीन जप्त कर और उसे हिरासत में ली। रविवार की सुबह बृजेश मशीन चोरी की शिकायत करने कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने सिलाई मशीन की पहचान कराई तो वह पहचान कर दी। पुलिस ने आरोपी रूपेश नामदेव के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
Check Also
अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद
Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur