अम्बिकापुर@प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत घुटरा पारा स्थित छठ घाट पर किया गया साफ सफाई

Share

अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के दिशा निर्देश एवं उनके साथ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने छठ घाट एवं तालाब में फैले कचरे को साफ किया एवं झाड़ू लगाए।
अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अंबिकापुर गांधी चौक स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण कर महामाया रोड सहित अन्य जगहों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया था।
भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश संगठन के दिशा निर्देश से 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सभी नदी तालाबों की सफाई, प्लास्टिक फ्री छत्तीसगढ़ अंतर्गत प्लास्टिक की सफाई, एवं जन जागरूकता तथा वृक्षारोपण जैसे पर्यावरण संबंधित गतिविधियां तथा पोस्टकार्ड संदेश कार्यक्रम भाजपा सरगुजा के सभी मंडलों में किया जाएगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित, हटाए गए बैनर-पोस्टर

Share अंबिकापुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तिथि की …

Leave a Reply