अम्बिकापुर 03अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अग्रसेन जयंती 2021 के समारोह के शुभारंभ के अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल के द्वारा फ़ीता काटकर एवं भगवान अग्रसेन की फ़ोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प एवं माल्यार्पण कर किया गया। सभा के अध्यक्ष द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज के सभी अगरबंधु माताओं बहनों को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं एवं कोविड के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की मंच का संचालन सभा के महासचिव विकाश अग्रवाल द्वारा किया गया इस शुभारम्भ के अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्षों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया अग्रवाल युवा मंच के द्वारा चित्रकरी गिलास गिराओ सामाजिक नारा लिखो प्रतियोगिता का सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गों में किया गया जिसके विजेता चित्रकारी प्रतियोगिता के सीनियर प्रथम तनीषा अग्रवाल द्वितीय नेहा अग्रवाल जूनियर वर्ग प्रथम काशवी अग्रवाल परिधि अग्रवाल सब जूनियर आराधना अग्रवाल ,अर्पिता अग्रवाल गिलास गिराओ प्रतियोगिता जूनियर आर्यन बंसल एवं देव मित्तल सीनियर कान्हा बंसल , आकाश अग्रवाल बलून रेस निहिक अग्रवाल ,अर्णव गोयल सायकल रेस अमित अग्रवाल ,नितिन अग्रवाल रहे शुभारम्भ के अवसर पर अग्रवाल सभा के अरविंद सिंघानियद्य ,रमेश अग्रवाल अशोक अग्रवाल संजय गोयल मुकेश अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल संजय नेता राजेश अग्रवाल संजय गणित अजय केडिया संजय चिकी दिनेश गोयल शुभम अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल पूनमचंद अग्रवाल विनोद अग्रवाल उपस्थित रहे अग्रवाल महिला सभा से प्रेमलता अग्रवाल ममता अग्रवाल प्रेमलता गोयल राजरानी अग्रवाल मधु अग्रवाल मनीषा गोयल मधु गर्ग अग्रवाल युवा मंच से ऋषभ गर्ग राहुल अग्रवाल आशीष अग्रवाल संजय जालन चिराग़ अग्रवाल शिवम् अग्रवाल दीपक शिंघानिया आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …